कृपा कृष्ण ‘केके’ | गाजीपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गाजीपुर में पुलिस ने एक महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गाजीपुर में पुलिस ने एक महिला से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने आज यह कार्रवाई की। आरोपी की पहचान गौसपुर बुजुर्ग निवासी 30 वर्षीय चंदन गुप्ता के रूप में हुई है।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने शादी का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, जब पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचे, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ धारा 69, 115(2) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।