Sunday, April 13, 2025
Sunday, April 13, 2025
Homeमध्य प्रदेशशादी का झांसा देकर शोषण का मामला: छतरपुर में पुलिस सूबेदार...

शादी का झांसा देकर शोषण का मामला: छतरपुर में पुलिस सूबेदार पर एफआईआर, पीड़िता ने कहा- पहले से शादीशुदा था आरोपी – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर पुलिस लाइन में पदस्थ रहे एक सूबेदार पर युवती ने शादी का झांसा देकर शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले के अनुसार, पीड़िता दिशा लर्निंग सेंटर में पढ़ाई करने जाती थी। वहां उसकी मुलाकात सूबेदार शारदा प

.

पीड़िता ने 4 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक को बेटी की पेटी से शिकायत की। उसके वकील एडवोकेट दिनेश कुमार चौहान ने इस मामले को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया। शिकायत प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और डीजीपी तक पहुंचाई गई।

महिला थाना प्रभारी सुनीता बिंदुआ ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पीड़िता के बयान दर्ज किए। सूबेदार शारदा प्रसाद यादव पर बीएनएस की धारा 69 व 351 के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी वर्तमान में भोपाल में पदस्थ है।

सूबेदार से 15 लाख रुपए लेकर समझौता कर लिया था सूत्रों के अनुसार, यह मामला पहले भी थाने तक पहुंचा था। तब पीड़िता के परिजनों ने सूबेदार से 15 लाख रुपए लेकर समझौता कर लिया था। तत्कालीन महिला थाना प्रभारी ने लेनदेन की वीडियोग्राफी भी करवाई थी। समझौते में मिली राशि को परिजनों द्वारा हड़पने के बाद पीड़िता ने फिर से शिकायत दर्ज कराई है।

सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular