शादी का झांसा देकर 6 साल तक किया यौन शोषण, आरोपी अरेस्ट
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ लंबे समय तक यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोबाइल दुकान संचालक सिराज शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने थाने में दी शिकायत में बताया कि वह 2019 से आरोपी की दुकान पर
.
दो बार युवती का कराया गर्भपात
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई। आरोपी ने जनवरी 2025 में शादी का वादा करते हुए अभी बच्चा न रखने की बात कही। इस पर पीड़िता ने गर्भपात करा लिया। लेकिन जब शादी की बात की गई तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।
लिट्टीपाड़ा चौक से आरोपी अरेस्ट
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को लिट्टीपाड़ा चौक से गिरफ्तार कर लिया। थाने में कांड संख्या 15/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।