लखनऊ के पारा में बुधवार को युवती को घर में घुसकर गोली मारने वाले मुख्य आरोपी सहित परिवारवालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का परिवार अंशिका से अपने बेटे की शादी करवाना चाहता था।
.
लड़के पर आपराधिक मुकदमें दर्ज होने की वजह से परिवार ने मना कर दिया। इस बात से नाराज लड़के के बड़े भाई ने बहस के बाद गोली मार दी। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सतीश यादव को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त असलहा बरामद करने में लगी है।
आरोपी सहित परिवार पर मुकदमा दर्ज
डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अंशिका की मां की तहरीर पर आरोपित सतीश यादव उसकी मां कमलेशा, पिता राम सिंह, भाई संदीप यादव, दोस्त प्रदीप यादव और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल में भर्ती अंशिका की हालत में सुधार है।
शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज था आरोपी
सूत्रों के मुताबिक आरोपी सतीश व अंशिका का घर आमने सामने है। सतीश की मां कमलेशा ने अपने बेटे संदीप की शादी का प्रस्ताव अंशिका के परिवार के सामने रखा था। अंशिका के परिवार ने दोनों भाईयों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज होने की वजह से मना कर दिया। दोनों भाई इलाके में दबंग छवि के लिए जाने जाते हैं।
अंशिका के परिवार की ये बात सतीश को नागवार गुजरी। बुधवार को सतीश की मां कमलेशा एक बार फिर बातचीत करने अंशिका के घर पहुंची। साथ में सतीश भी था। बातचीत न बनने पर बहस होने लगी। इस अंशिका विरोध करते हुए बाहर की तरफ आई तभी सतीश ने असलहा निकालकर फायर कर दिया। पेट में गोली लगने से अंशिका मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर गई थी। जिसका इलाज में अस्पताल में चल रहा है।