Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती को मारी गोली: मां की...

शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती को मारी गोली: मां की शिकायत पर आरोपी समेत परिवार पर मुकदमा दर्ज, एक आरोपी गिरफ्तार – Lucknow News



लखनऊ के पारा में बुधवार को युवती को घर में घुसकर गोली मारने वाले मुख्य आरोपी सहित परिवारवालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी का परिवार अंशिका से अपने बेटे की शादी करवाना चाहता था।

.

लड़के पर आपराधिक मुकदमें दर्ज होने की वजह से परिवार ने मना कर दिया। इस बात से नाराज लड़के के बड़े भाई ने बहस के बाद गोली मार दी। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी सतीश यादव को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही वारदात में प्रयुक्त असलहा बरामद करने में लगी है।

आरोपी सहित परिवार पर मुकदमा दर्ज

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अंशिका की मां की तहरीर पर आरोपित सतीश यादव उसकी मां कमलेशा, पिता राम सिंह, भाई संदीप यादव, दोस्त प्रदीप यादव और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल में भर्ती अंशिका की हालत में सुधार है।

शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज था आरोपी

सूत्रों के मुताबिक आरोपी सतीश व अंशिका का घर आमने सामने है। सतीश की मां कमलेशा ने अपने बेटे संदीप की शादी का प्रस्ताव अंशिका के परिवार के सामने रखा था। अंशिका के परिवार ने दोनों भाईयों पर आपराधिक मुकदमें दर्ज होने की वजह से मना कर दिया। दोनों भाई इलाके में दबंग छवि के लिए जाने जाते हैं।

अंशिका के परिवार की ये बात सतीश को नागवार गुजरी। बुधवार को सतीश की मां कमलेशा एक बार फिर बातचीत करने अंशिका के घर पहुंची। साथ में सतीश भी था। बातचीत न बनने पर बहस होने लगी। इस अंशिका विरोध करते हुए बाहर की तरफ आई तभी सतीश ने असलहा निकालकर फायर कर दिया। पेट में गोली लगने से अंशिका मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर गई थी। जिसका इलाज में अस्पताल में चल रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular