पुलिस ने आरोपी को बड़वाह से गिरफ्तार किया।
खंडवा के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के ग्राम हरसवाड़ा में एक शादी समारोह में मेहमान बनकर आए युवक ने ही घर से गहने चोरी कर लिए। फरियादी नानाजी पिता पुनाजी ने बताया कि 30 अप्रैल को उनके भाई के घर शादी थी, जहां बेटी रूपाली सहित अन्य मेहमान ठहरे हुए थे। इसी
.
पुलिस ने जब शादी में आए मेहमानों से पूछताछ की तो पता चला कि नानाजी के भतीजे राजा का दोस्त कपिल, जो बड़वाह का रहने वाला है, भी शादी में आया था। सख्ती से पूछताछ में कपिल ने चोरी करना स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने चोरी के गहने गिरवी रख दिए हैं।
आरोपी कपिल पिता चंपालाल।
चोरी के गहने गिरवी रखे, जेल भेजा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कपिल पिता चंपालाल ने पूछताछ में बताया कि चोरी के बाद उसने गहनों को गिरवी रख दिया। चोरी कबूलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।