शामली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो पक्षों की फायरिंग में तीन लोग घायल।
शामली के कैराना गांव मन्नामजरा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में जहानपुरा निवासी रिजवान उर्फ चीमा (31), कैराना के मोहल्ला आलकलां निवासी परवेज़ (23) और मन्नामजरा निवासी राकिब (23) को गोलियां लगीं। घटना के समय राकिब और यहिया नामक व्यक्ति इस्लाम (55) के घर उनकी कुशलता पूछने गए थे। इस्लाम की दो दिन पहले आंखों का ऑपरेशन हुआ था।
अचानक शुरू हुई फायरिंग में राकिब जब बाहर निकला तो विरोधी पक्ष ने उसकी जांघ में गोली मार दी। यहिया मौके से भाग निकला। दोनों पक्षों के बीच करीब आधे घंटे तक फायरिंग चलती रही। इस दौरान राकिब के सिर में ईंट भी लगी।

घायलों का चल रहा इलाज।
सूचना मिलते ही कैराना कोतवाली पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। सभी घायलों को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले भी फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।