शामली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुल्हाड़ी से हमले का आरोपी गिरफ्तार किया गया।
शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टोडा में एक युवक ने अपनी बहन से छेड़छाड़ का बदला लेने के लिए अपने दोस्त पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बीते दिन की दोपहर की है, जब गांव के रहने वाले गौतम ने अपने पड़ोसी सरफराज पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शामली एसपी रामसेवक गौतम के अनुसार, आरोपी गौतम और पीड़ित सरफराज लंबे समय से अच्छे दोस्त थे। सरफराज का गौतम की बहन के साथ संबंध था और वह उसके साथ अभद्र व्यवहार करता था। जब गौतम को यह बात पता चली, तो दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई।
गौतम ने कई बार सरफराज को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद गौतम ने सरफराज पर हमला कर दिया। घटना के बाद सरफराज और उसकी मां ने आरोप लगाया था कि यह हमला पहलगांव की किसी घटना का बदला लेने के लिए किया गया है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन टीमें लगाईं और सोमवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि हमले का कारण बहन से की गई छेड़छाड़ थी, न कि पहलगांव की कोई घटना।