उत्तर प्रदेश के शामली में देर रात एक ढाई मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि रात मकान में कोई नहीं सोया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं देर रात मोहल्ले के लोग घरों से निकलकर बाहर जमा हो गए और घर के गिरे मलबे को देख सब हैरान-परेशान थे
.
मामला थाना आदर्श मंडी के गांव करोड़ी रोड का है, जहां मोहल्ले में ही सनोज का ढाई मंजिला मकान है। देर रात सनोज का यह ढाई मंजिला मकान अज्ञात कारणों के चलते भरभराकर गिर गया। देर रात मकान के गिरने के कारण तेज आवाज आई तो सभी लोग घबराकर उठ गए। घरों से बाहर निकलकर गली में जमा हो गए।
गनीमत यह रही कि रात मकान मालिक व उसका परिवार मकान के गेट में दिक्कत हो जाने के कारण पड़ोसी के यहां सोया था। जिससे एक बड़ा हादसा भी होने से टल गया।
हालांकि मकान के अचानक गिरने से लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। जिससे वह काफी सदमे में है और एक पल में जमींदोज हुए अपने आशियाने को टकटकी लगाए देखता रहा।