पीलीभीत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पेंटून पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद।
पीलीभीत जनपद में खजुरिया-पूरनपुर मार्ग स्थित धनाराघाट पेंटून पुल पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। शारदा नदी में जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है। पेंटून पुल पर तैनात मुंशी बबलू मांझी ने बताया कि धनाराघाट मार्ग पर शारदा नदी में अचानक पानी बढ़ने से मार्ग को बंद करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि अग्रिम सूचना तक यह मार्ग बंद रहेगा। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी परेशानी से बचने के लिए पेंटून पुल की तरफ न जाएं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
कई गांव का रास्ता प्रवाहित
शारदा नदी पर बने पेंटून पुल पर आवागमन बंद होने से कई गांव का आवागमन प्रभावित हुआ है, कई गांव के लोग इसी पुल का इस्तेमाल जिला मुख्यालय और पूरनपुर तहसील क्षेत्र से संपर्क साधने के लिए करते थे। लेकिन अब नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पुल पर आता खबर बंद कर दिया गया है, जिसके कारण दर्जन भर से अधिक गांव के लोगों को लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया तहसील से होकर जिला मुख्यालय आना पड़ेगा।