शारीरिक शिक्षक संघ ने विधानसभा के बाहर तंबू लगाया।
हिमाचल प्रदेश बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विधानसभा के बाहर तंबू गाड़ दिया है। संघ प्रदेश सरकार से लगातार शारीरिक शिक्षकों के पद भरने की मांग कर रहे है। इस समय विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है ऐसे में संघ कल परिवार सहित पदों क
.
संघ के अध्यक्ष रमेश राजपूत ने कहा कि सरकार शारीरिक शिक्षकों के स्कूलों में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरे। इनमें से कई बेरोजगार शारीरिक शिक्षक 47 से 50 साल की उम्र पार कर चुके हैं। अधिकतर बेरोजगार शारीरिक शिक्षक अब हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से परीक्षा में बैठने के लिए अधिक उम्र के कारण पात्र नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के 2150 पद खाली चल रहे हैं।
7 सालों से स्कूलों में पैट की भर्ती नहीं
रमेश राजपूत ने कहा कि पिछले 7 सालों से स्कूलों में पैट (स्पोर्ट्स टीचर) की भर्ती नहीं हुई है और डीपीई के पदों पर 20 साल से ज्यादा वक्त बिना भर्ती के हो गए है। राजपुत ने कहा कि सरकार ने शारीरिक शिक्षक के 870 पदों को भरने की मंजूरी दी थी, लेकिन प्रक्रिया कई सालों से लंबित पड़ी हुई है। बेरोजगार युवाओं को उम्मीद है कि कांग्रेस सरकार इन पदों को भरने के लिए मंजूरी देगी और इसी मांग को लेकर कल चौड़ा मैदान से विधानसभा तक विशाल रैली निकालेंगे।
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार यदि उनकी मांगों को अनदेखी करती है प्रदेश के 20 हजार से ज्यादा शारीरिक शिक्षक डिप्लोमा धारक प्रदेश सरकार के खिलाफ परिवार सहित सड़कों पर उतर जाएंगे ।