शाहजहांपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।
शाहजहांपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल है। हादसा मंगलवार की देर रात निर्माणाधीन सैटेलाइट बस अड्डे के पास हुआ।
थाना रोजा क्षेत्र के अहमदपुर रेती निवासी गोविंद (24) और संतराम (22) मंडी में मजदूरी करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने गोविंद को मृत घोषित कर दिया। संतराम का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचित किया।

हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई।
वाहन की तलाश में जुटी पुलिस परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। गोविंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार, परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।