- Hindi News
- National
- Amit Shah Assam Visit Update; Northeast States BJP CM | Himant Biswa BTC
गुवाहाटी7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाह ने शनिवार को जोरहाट में पुनर्निर्मित पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लेंगे। बैठक में भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह लेने वाली भारतीय न्याय संहिता (BNS) के इंप्लीमेंटेशन पर समीक्षा की जाएगी।
इससे पहले शाह कोकराझार के दौरे का करेंगे, जहां वह ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (BTC) के प्रमुख प्रमोद बोरो भी मौजूद रहेंगे।

शुक्रवार देर शाम जोरहाट पहुंचने पर शाह का असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने स्वागत किया।
शाह पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। वह शुक्रवार देर शाम शाह असम के जोरहाट पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री ने अपने X हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि वह पूर्वोत्तर राज्यों में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगे और ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन के 57वें वार्षिक सम्मेलन में बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र में अपने युवा मित्रों से भी मिलेंगे। शाह ने कहा- मैं सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।
शाह बोले- कांग्रेस सरकार ने मुझे असम में पीटा
शाह ने शनिवार को शाह ने जोरहाट में पुनर्निर्मित पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया और दूसरे चरण की नींव रखी।
इस दौरान शाह ने कहा- 2016 में भाजपा सरकार बनने से पहले कांग्रेस ने असम को दंगों की आग में झोंक रखा था।

मैंने भी असम में सात दिनों तक जेल का खाना खाया और पूरे देश से लोग असम को बचाने आए। आज असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
शाह ने कहा- लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी आने वाले पांच सालों में देशभर में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बन जाएगी।
मैं असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को आहोम साम्राज्य के सेनापति लाचित बरफुकन के नाम पर इस अकादमी का नाम रखने के लिए धन्यवाद देता हूं।
बहादुर योद्धा लाचित बरफुकन ने मुगलों के खिलाफ असम को विजयी होने में मदद की थी। लाचित बरफुकन केवल असम राज्य तक ही सीमित थे, लेकिन आज लाचित बरफुकन की जीवनी 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही है।
शाह के दौरे से चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मिजोरम के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनिल शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि गृह मंत्री शाह के दौरे से पहले राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा बलों को गृह मंत्री के दौरे के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा गया है। राज्य पुलिस के अलावा, प्रमुख मार्गों और स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से अतिरिक्त बल भी बुलाए गए हैं।
अमित शाह से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
शाह बोले- आतंकवाद लोकतंत्र के लिए नासूर है: इंटरपोल से राज्य पुलिस को जोड़ने का पोर्टल लॉन्च किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 6 जनवरी को दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान शाह ने कहा- आतंकवाद, लोकतंत्र, मानवाधिकार और विश्व शांति के खिलाफ सबसे बड़ा नासूर है, जिसे हमें जीतने नहीं देना है। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद वैश्विक शांति के लिए गंभीर खतरा है। पूरी खबर पढ़ें…