Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeदेशशाह बोले-लालू ने परिवार को सेट किया, युवाओं को नहीं: NDA...

शाह बोले-लालू ने परिवार को सेट किया, युवाओं को नहीं: NDA की फिर सरकार बनी तो बिहार बाढ़ मुक्त होगा; बंद चीनी मिलों को शुरू करेंगे – Gopalganj News


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं। गोपालगंज में जनसभा को संबोधित करते उन्होंने हुए कहा, ‘बिहार को तय करना है कि लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी-नीतीश के विकास की राह पर जाना है।’

.

अपने 20 मिनट के भाषण में शाह ने लालू यादव और कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा- ‘जो काम कांग्रेस पार्टी 65 साल में नहीं कर पाई, वो मोदी सरकार ने 10 साल में किया है। NDA की पांच साल और सरकार बनाइए।’

शाह ने दावा किया कि ‘अगर हमारी फिर से सरकार बनती है तो हम बिहार को बाढ़ से मुक्त करा देंगे। बंद चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे।’

केंद्र में मंत्री रहते लालू यादव ने बिहार के लिए क्या किया

लालू एंड कंपनी ने बहुत अड़ेंगे लगाए, लेकिन मोदी ने 500 साल बाद राम मंदिर बनवाया। अब बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा। शाह ने छठ पूजा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में हमारी सरकार है। वहां छठ पूजा धूम-धाम से मनाई गई। मोदी सरकार ने शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण से नवाजा।

‘वैशाली महोत्सव की शुरुआत हमने की। मोदी जी ने मधुबनी पेंटिंग को जीआई टैग दिलवाया। हमने मखाना बोर्ड बनाकर किसानों की मदद की।’

गो माता का चारा खाए गए

शाह ने कहा- ‘हमने 1 करोड़ 60 लाख घरों में जल पहुंचाया। डेढ़ करोड़ टॉयलेट बनाए। 9 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो राशन दिया। 40 लाख घर बनाएं। लालू राज ने क्या दिया- अपहरण, फिरौती, हत्या। इतने घोटाले किए, इन्हें शर्म नहीं आती। अलकतरा घोटाला, मिट्टी घोटाला। गो माता का चारा भी लालू जी ने खाया।’

‘लालू जी ने बस एक ही काम किया, अपने परिवार को सेट करने का। उनके दोनों बेटे सीएम बनना चाहते हैं। बेटी को सांसद बनाया। पत्नी पूर्व सीएम हैं। दोनों साले भी मंत्री रहे, लेकिन उन्होंने युवाओं को सेट करने का काम नहीं किया।’

पटना में शाह बोले- लालू ने बिहार को बदनाम किया

इससे पहले रविवार सुबह पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां शाह ने कहा कि, ‘बीते 10 साल में मोदी सरकार ने देश के 60 करोड़ गरीब के लिए काम किया। मैं लालू जी से पूछता हूं कि आपने गरीबों के लिए कुछ किया हो तो खाका लेकर आइए।’

अपने 20 मिनट के भाषण में शाह ने ये भी कहा कि ‘लालू यादव ने गरीबों ने कुछ नहीं किया। मोदी जी ने गरीबों की मदद के लिए सहकारिता क्षेत्र में काम किया। सहकारिता क्षेत्र का सबसे ज्यादा फायदा बिहार को होने वाला हैं। ‘लालू यादव के शासन में विकास चौपट हुआ। चीनी मिले बंद हुईं। मैं जनता से कहने आया हूं कि फिर से एनडीए की सरकार बनाइए, हम चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे।’

UPA की सरकार में बिहार को 2.8 लाख करोड़ रूपए मिले, मोदी सरकार ने 9.23 लाख करोड़ दिए

लालू यादव और यूपीए की सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा-

QuoteImage

जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, लालू यादव मंत्री थे। तब बिहार को 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपए मिले। जबकि मोदी सरकार में बिहार को 9 लाख 23 हजार करोड़ रुपए दिए गए। साथ ही 4 लाख करोड़ के सड़क-पुल के प्रोजेक्ट, 1 लाख करोड़ के रेल प्रोजेक्ट और 2 लाख के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट दिए गए।

QuoteImage

पटना में अमित शाह का भाषण, 6 पॉइंट्स

  • लालू-राबड़ी पर बरसे- ‘मैं लालू जी से पूछता हूं कि आपने गरीबों के लिए कुछ किया हो तो खाका लेकर आइए। लालू यादव ने गरीबों ने कुछ नहीं किया।
  • जंगलराज की याद दिलाई- राजद के शासन काल में अपहरण, हत्या, लूट और नरसंहार होता था। बिहार का नाम बदनाम हुआ। NDA की सरकार ने बिहार के विकास के लिए काम किया। बिहार में जंगलराज है अब ये नहीं कहा जा सकता।
  • चीनी मिलों का जिक्र किया- लालू यादव के शासन में विकास चौपट हुआ। चीनी मिले बंद हुईं। मैं जनता से कहने आया हूं कि फिर से NDA की सरकार बनाइए, हम चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे।’
  • UPA सरकार पर भी बरसे- लालू यादव और यूपीए की सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी, लालू यादव मंत्री थे। तब बिहार को 2 लाख 80 हजार करोड़ रूपए मिले। मैं उनसे पूछना चाहता हूं उन पैसों का क्या हुआ।
  • मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं- मोदी सरकार में बिहार को 9 लाख 23 हजार करोड़ रुपए दिए गए। साथ ही 4 लाख करोड़ के सड़क-पुल के प्रोजेक्ट, 1 लाख करोड़ के रेल प्रोजेक्ट और 2 लाख के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट दिए गए।
  • NDA सरकार बनाने की अपील की- शाह ने मंच से कहा कि 2025 में विजय के संकल्प की बांधकर भारत माता की जय बोलिए। 2025 में बिहार में पूर्ण बहुमत वाली NDA सरकार बनने जा रही है।
बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार।

बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम नीतीश कुमार।

अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था- नीतीश

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह के सामने नीतीश कुमार ने कहा- ‘2 बार मुझसे गलती हो गई थी। अब ये कभी नहीं होगा। अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, ये मैं कैसे भूल सकता हूं।’

‘पहले क्या स्थिति थी आप जानते ही हैं। शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़े होते थे। उन लोगों की ओर से कोई काम नहीं होता था। पढ़ाई का हाल भी बेकार था। बच्चे स्कूल नहीं जाते थे। इलाज का इंतजाम भी नहीं था। उन लोगों ने कोई व्यवस्था नहीं की थी। याद रखिएगा, पहले के लोगों ने काम नहीं किया है। इसलिए सब साथ रहिए।’

‘बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। राज्य सरकार के अपने प्रयासों से बिहार का विकास हो रहा है।’

823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बापू सभागार में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां 4 विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मंच से इशारा कर रवि शंकर प्रसाद को मंच पर बुलाया। दरअसल, रवि शंकर प्रसाद VIP गैलरी में बैठे थे। नीतीश कुमार की नजर पड़ते ही इशारा कर मंच पर बुलाया लिया।

कार्यक्रम में 100 सहकारी समितियों को माइक्रो ATM भी बांटें। यहीं से उन्होंने मिथिला के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

4 विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।

4 विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।

शनिवार देर रात तक शाह ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिनों के बिहार दौरे पर हैं। शनिवार की शाम वे पटना पहुंचे। शाह एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय आए और सांसद, विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

डेढ़ घंटे चली बैठक में चुनावी रणनीति, बीजेपी स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती को लेकर निर्देश दिए गए। इसके बाद अमित शाह ने वार रूम में कोर कमिटी की बैठक ली।

बीजेपी 6 अप्रैल को स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम करने जा रही है। स्थापना दिवस के दिन से अगले 14 दिनों तक बीजेपी ने कई कार्यक्रम तय किए हैं। पूरी खबर पढ़िए



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular