Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
Homeपंजाबशिअद उम्मीदवार घुम्मन ने AAP के अरोड़ा को घेरा: लाइव दिखाई...

शिअद उम्मीदवार घुम्मन ने AAP के अरोड़ा को घेरा: लाइव दिखाई दफ्तर के बाहर सिक्योरिटी;बोले-शहर में बढ़ा अपराध,250 मुलाजिम किए यहां तैनात – Ludhiana News



लुधियाना में हलका पश्चमी में उप चुनाव से पहले शिअद उम्मीदवार एडवोकेट परोउपकार सिंह घुम्मन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा के दफ्तर के बाहर लगी पुलिस सुरक्षा का जिक्र लाइव वीडियो में करते हुए।

लुधियाना में उप-चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार परोउपकार सिंह घुम्मन ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घुम्मन ने अरोड़ा के चुनावी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती का मुद्दा उठाया है।

.

सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो घुम्मन ने किया शेयर

फिरोजपुर रोड स्थित अरोड़ा के अस्थायी कार्यालय का दौरा करते हुए घुम्मन ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो शेयर किया, जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल और वाहनों की मौजूदगी दिखाई गई।

घुम्मन का आरोप है कि करीब 200 से 250 पुलिसकर्मी अरोड़ा के कार्यालय के बाहर तैनात किए गए हैं। शिअद उम्मीदवार ने कहा कि जहां एक ओर लुधियाना में चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं, वहीं पुलिस बल का बड़ा हिस्सा अरोड़ा की सुरक्षा में लगा हुआ है।

उन्होंने किचलू नगर क्षेत्र में हुई लूट का जिक्र करते हुए कहा कि आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। घुम्मन ने कहा कि जब अभी चुनाव से पहले ही इतनी सुरक्षा ली जा रही है, तो चुनाव जीतने के बाद आम जनता की स्थिति और भी चिंताजनक हो सकती है। लोगों को सोच समझ कर अपनी वोट का इस्तेमाल करना चाहिए।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular