शिकायतों की माला पहने लोट लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक।
मल्हारगढ़ में मंगलवार को एक युवक शिकायतों की माला पहनकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। युवक कार्यालय के गेट से जनसुनवाई कक्ष तक लोटते हुए गया।
.
मल्हारगढ़ निवासी ज्ञानेश प्रजापति का कहना है कि नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के सबूत देने के बाद भी अधिकारियों ने अनसुना कर दिया था। इसके बाद युवक सिस्टम को जगाने के लिए ऐसा किया है। इस दौरान युवक ने कई और भष्ट्रचार के आरोप लगाए। मामले में एसडीएम एकता जायसवाल ने कहा कि युवक पहली बार शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आया है। 15 दिनों के अंदर शिकायत की जांच होगी।
युवक ने कहा- निर्माण कार्यों में बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा इस दौरान युवक ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इलाके में हो रहे निर्माण कार्य में बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। उसने बताया कि नाला निर्माण में 12 एमएम के सरिए की जगह 8 एमएम का सरिया लगाया गया है। डोम बनाने के पैसों से टीन का शेड बनाया गया है। जब इसके बारे में निर्माण एजेंसी या ठेकेदारों से पूछा जाता है तो वह सिर्फ 12% कमीशन मिलने की दलील देते हैं। युवक का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी जनता के पैसों से ऐसे पचासों भ्रष्टाचार कर रहे हैं। किसी भी मामले पर सुनवाई तक नहीं हो रही।
वल्लभ भवन के आगे लोट लगाएगा युवक
युवक ने कहा है कि अगर अब भी भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच नहीं की गई, तो वो राजधानी भोपाल के वल्लभ भवन के आगे लोट लगाएगा।