बैठक में सुनी समस्याओं के की जानकारी देते मंत्री रणबीर गंगवा।
हरियाणा के करनाल में बुधवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन पंचायत भवन में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के पीडब्ल्यूडी और पब्लिक हेल्थ मंत्री रणबीर गंगवा ने की। उनके साथ करनाल के विधायक जगमोहन आनंद और असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी म
.
दो घंटे चली इस बैठक में जिलेभर से आए लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें रखीं। मंत्री के सामने 13 शिकायतें आई, जिसमें से 7 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। 6 पेंडिंग रखी गई है, अगली मीटिंग के अंदर उन शिकायतों का समाधान किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि अधिकारी जनता की शिकायतों का समाधान समय पर करे।
बैठक में मंत्री को शिकायत देते लोग।
शिकायतें सुनने के लिए व्यवस्था रही सख्त
बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का पूरा अवसर मिले। लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, जमीन, रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस कार्रवाई और सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याएं अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने रखीं। मंत्री रणबीर गंगवा ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
कुछ शिकायतों का हुआ मौके पर समाधान, बाकी पर मांगी रिपोर्ट
मंत्री गंगवा ने कुछ मामलों में तुरंत संबंधित अधिकारियों को फोन कर समाधान करवाया। कुछ लोगों को वहीं मौके पर राहत मिल गई। जबकि कुछ शिकायतें ऐसी थीं, जिनमें जांच के बाद ही कार्रवाई संभव थी। ऐसे मामलों में अफसरों को समय सीमा में रिपोर्ट देने और समस्या हल करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में अपनी शिकायत लेकर पहुंचे लोग।
मंत्री बोले-जनता को समय पर राहत देना ही प्रशासन की जिम्मेदारी
रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करना है। उन्होंने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठकों का यही मकसद है कि लोग सीधे अपनी बात कह सकें और उनके समाधान की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे हर शिकायत को प्राथमिकता से लें और जवाबदेही तय करें।
हिसार एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन
मंत्री ने हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर कहा है कि यह हिसार के लिए ही नहीं बल्कि हरियाणा के लिए बहुत बड़ी सौगात है। 14 अप्रैल को पीएम मोदी हरियाणा के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और पहली ही उड़ान अयोध्या के लिए रवाना होगी। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग लोगों को गुमराह करने का काम करते है।

बैठक में जानकारी देते मंत्री।
उनके पास न तो कुछ कहने को है और न ही कुछ करने को। क्योंकि कांग्रेस ने अपने समय में तो कुछ किया नहीं। अब जब बीजेपी के समय में विकास हो रहा है तो वह कांग्रेस को हजम नहीं हो पा रहा। आज जहाँ सड़के हाईवे से कनेक्ट है वहीं एयर कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।
सुरजेवाला को भी दी नसीहत उन्होंने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर भी तंज कसा और कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने दीवार पर हुए खर्च को लेकर मुद्दा उठाया, जो कि एक भ्रामक बात है। 20 करोड़ रुपए उस दीवार पर खर्च हुआ है। पिल्लरों पर दीवार बनी है। इसलिए रणदीप सुरजेवाला अपनी जानकारी को अपडेट रखे। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में जो कर्म किए, उसकी सजा प्रदेश की जनता ने आपको दी है। जनता उसी को चुनती है जो अच्छा काम करते है।