Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeहरियाणाशिक्षा मंत्री ने अफसरों पढ़ाया सुशासन का पाठ: ढांडा ​​​​​​​बोले- है...

शिक्षा मंत्री ने अफसरों पढ़ाया सुशासन का पाठ: ढांडा ​​​​​​​बोले- है कोई माई का लाल जो संकल्प ले, मैं भारत को विश्वगुरु बनाउंगा – Hisar News


हिसार के लघु सचिवालय में भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प लेते शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने हिसार के अफसरों को सुशासन का पाठ पढ़ाया। शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने अफसरों से कहा, “है कोई माई का लाल जो सुशासन दिवस पर संकल्प ले और उसे जीवन में उतारे।” शिक्षा मंत्री ने अफसरों से कहा कि सुबह-शाम उठते बैठते जब भी भगवान

.

शिक्षा मंत्री ने अफसरों से यह पूछा कि वह क्या संकल्प ले रहे हैं। इस पर एक अधिकारी ने कहा कि मैं संकल्प लेता हूं कि ईमानदारी से अपना काम करेंगे। मंत्री ने कहा- और है कोई माई का लाल। इस पर एक महिला टीचर खड़ी हुई बोली जब तक जिएंगे बच्चों के लिए अच्छा करेंगे, उनका भविष्य सुधरे, ताकि कोई बच्चा हमें याद करे कोई अध्यापक आया था, अच्छी शिक्षा देकर गया है।

एक अफसर ने कहा जो समस्या लेकर आएगा उसका निदान करने का भरपूर प्रयास करूंगा। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि मैं भी संकल्प लेता कि भारत को विश्व गुरु बनाउंगा। हम सब मिलकर बनाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह मेरा निजी विचार है किसी और का नहीं है।

सुशासन दिवस पर हिसार में अफसरों की बैठक लेते शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा।

मंत्री बोले-मनोहर के सुशासन से 800 करोड़ बच रहे

मंत्री महीपाल ढांडा ने अफसरों को बताया कि कैसे सुशासन से तरक्की हो सकती है। ढांडा ने बताया कि आज एक भी जिला ऐसा नहीं है जहां से नेशनल हाईवे ना गुजरता हो। अफसरों की बदौलत 800 करोड़ रुपए ऑनलाइन सिस्टम हर साल बच रहे हैं। इसी पैसे के दम पर हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनने शुरू हो गए हैं। अलग-अलग योजनाओं में पैसा जाना शुरू हो गया है। यह मजबूत राजनीति सोच के अटल इरादे हैं।

हरियाणा में हाईटेक बनेंगे सरकारी विभाग

शिक्षा मंत्री ने सुशासन दिवस पर कहा कि व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए मजबूत राजनीतिक सोच की आवश्यकता है। तभी हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प से सिद्धि तक ले जा सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हरियाणा में सरकारी विभागों को हाईटेक बनाने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

युवाओं को नैतिक मूल्यों को समझने की आवश्यकता है। बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है। हरियाणा सरकार ने लड़कियों के लिए स्नातक तक की शिक्षा को निशुल्क किया हुआ है। सरकार का लक्ष्य है कि कम खर्च में विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाए।

मीडिया से बातचीत करते शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, साथ में विधायक सावित्री जिंदल।

मीडिया से बातचीत करते शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा, साथ में विधायक सावित्री जिंदल।

पाठ्यक्रम में महापुरुषों की जीवनी पढ़ाएंगे

शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश के महापुरुषों की जीवनी को विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। विद्यार्थियों को वास्तविक इतिहास की घटनाओं से रुबरू करवाया जाएगा। हरियाणा सरकार नई शिक्षा नीति पर अनेक सुझावों पर विचार कर रहे हैं, जो सुझाव विद्यार्थियों के पक्ष में होंगे उनको लागू किया जाएगा।

ढांडा ने नई जिले बनाने के सवाल पर कहा कि गठित कमेटी की मंत्रणा जारी है, अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कमेटी में आए सुझावों पर जनता के हित को देखते हुए निर्णय किया जाए। हरियाणा सरकार ने 20 किलोमीटर की दूरी पर बच्चों की पढ़ाई के लिए कॉलेज खोलने का निर्णय लिया हुआ है। इसके अलावा खाली पदों को जल्द भरा जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular