पंजाब शिक्षा विभाग को आज एक अप्रैल को लगभग 700 नए शिक्षक मिलेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इसके लिए चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वही
.
विधानसभा में उठा शिक्षकों की कमी का मुद्दा जानकारी के मुताबिक, पंजाब के स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा विधानसभा में प्रमुखता से उठाया गया था। इस दौरान शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने जवाब दिया था कि 2634 ईटीटी (एलीमेंट्री ट्रेनिंग टीचर) शिक्षक भर्ती किए गए हैं। अप्रैल महीने से उनकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इनमें से लगभग 700 शिक्षक अकेले होशियारपुर जिले में तैनात किए जाएंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम को काफी अहम माना जा रहा है।