संजौली स्थित जोनांग मॉनेस्ट्री।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली स्थित जोनांग मॉनेस्ट्री से दो नाबालिग बौद्ध भिक्षु संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। मठ के मैनेजर पेमा फंटसोक ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
दोनों भिक्षुओं की दी पहचान
जानकारी के अनुसार मठ के मैनेजर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दोनों बच्चे 10 अप्रैल को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच मठ से कहीं चले गए है, जो लौटकर वापिस नही आए है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पहला बच्चा 13 वर्षीय है, जो अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर का रहने वाला है। वहीं दूसरा बच्चा 12 वर्षीय है, जो पश्चिम बंगाल की गोपाल बहादुर बस्ती का रहने वाला है।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों बच्चे भिक्षु वस्त्र पहने हुए थे। 13 वर्षीय बच्चे की लंबाई 5 फीट है, जबकि 12 वर्षीय बच्चे की लंबाई 4 फीट है। उधर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि कहीं आपको भिक्षु वस्त्र में बच्चे दिखे, तो अपने नजदीकी पुलिस थाने के जानकारी दें। वहीं मठ प्रबंधन ने लापता बच्चों की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 82194-40676 जारी किया है।