Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
Homeराज्य-शहरशिमला में आज 9 सेंटर पर नीट की परीक्षा: दोपहर 2...

शिमला में आज 9 सेंटर पर नीट की परीक्षा: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एग्जाम, चेकिंग के बाद मिलेगा प्रवेश – Shimla News



शिमला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली के बाहर के फोटो जहां नीट की परीक्षा होगी।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) नई दिल्ली द्वारा आज देशभर में नीट परीक्षा आयोजित की जाएगी। हिमाचल प्रदेश में दस जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

.

शिमला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली, कोटशेरा, आरकेएमवी, यूआईआईटी एचपीयू, पोर्टमोर समरहिल, केवी जतोग, लालपानी और केवी जाखू को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।

दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी

छात्रों को दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है। दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड, स्वयं सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो और एक वैध पहचान पत्र लाना आवश्यक है।

जूते की बजाय चप्पल या सैंडल पहनना जरूरी

परीक्षार्थियों को आधी बाजू के हल्के कपड़े पहनने होंगे। जूते की बजाय चप्पल या सैंडल पहनना जरूरी है। लंबी आस्तीन और भारी कपड़ों की अनुमति नहीं है। धार्मिक पोशाक पहनने वाले छात्रों को तलाशी के लिए परीक्षा से दो घंटे पहले पहुंचना होगा।

परीक्षा केंद्र में मोबाइल, ब्लूटूथ, बटुआ, धूप का चश्मा, थैला, हेयर पिन, ताबीज, बेल्ट, टोपी और स्कार्फ ले जाने पर रोक है। साथ ही गहने जैसे अंगूठी, कड़ा, कान के बूंदे, गले का हार, कलाई की घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा और पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकते। वर्जित वस्तुओं के साथ पकड़े जाने पर अनुचित साधन का प्रयोग माना जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular