Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeराज्य-शहरशिमला में दोस्त ने अपने साथी का मर्डर किया: वर्कशॉप मालिक...

शिमला में दोस्त ने अपने साथी का मर्डर किया: वर्कशॉप मालिक ने औजारों से उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार – Shimla News



शिमला जिला के ठियोग के सैंज में बीती शाम को एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त का मर्डर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

.

ठियोग अस्पताल में आज ​​​​​​​मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। ​​​​​​​मौके से फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।

मृतक की पहचान रवि (35) निवासी नलोट सुंदरनगर मंडी के तौर पर हुई है। रवि की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी। रवि की अपनी जेबीबी मशीन थी और खुद ही चलाता था।

आरोपी अनिल सोलन जिला के अर्की का रहने वाला है। वह सैंज के भोटका मोड़ पर वर्कशॉप चलाता है। बताया जा रहा है कि रवि और अनिल दोनों अच्छे दोस्त थे। दोनों में किस बात को लेकर लड़ाई हुई, पुलिस अभी इसका पता लगा रही है।

आरोपी ने अपनी वर्कशॉप में मौत के घाट उतारा दोस्त

पुलिस को दी शिकायत में बासा सैंज निवासी कुलदीप सिंह (47) ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे रवि उनकी दुकान पर आया। वह अक्सर उनकी और अनिल की वर्कशॉप पर आता रहता था। रवि जैसे ही अनिल की वर्क शॉप में गया तो उसके वहां जाने के 5-7 मिनट बाद अनिल की दुकान से शोर सुनाई दिया। ऐसे में जब कुलदीप बाहर निकला तो देखा कि अनिल फोन पर किसी से बात कर रहा था और कह रहा था कि उसने एक व्यक्ति को मार डाला है।

फर्श पर पड़ा था रवि

शिकायतकर्ता ने अनिल की दुकान के बाहर पहुंचने पर देखा तो रवि शटर के पास रखी क्रेट के नजदीक फर्श पर पड़ा था और फर्श पर काफी बह रहा था, जिसके बाद शोर सुनकर दूसरे लोग भी मौके पर पहुंचे। अनिल और दूसरे लोग रवि को उसकी कार (HP31B-8314) में डाला और ठियोग अस्पताल की तरफ ले गए। मगर रवि ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी अनिल ने अपनी वर्कशॉप में रखे औजारों से रवि पर हमला कर उसकी हत्या की है। SHO ठियोग जसवंत सिंह खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular