शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे मिशन क्लीन अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने देवरीघाट में एक व्यक्ति को अवैध नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने पुराने घर से ही नशे का अवैध कारोबार चला रहा था।
.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ठियोग के देवरीघाट में एक व्यक्ति अपने घर से नशे का धंधा कर रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की। मौके से 43 वर्षीय हरीश वर्मा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 8.57 ग्राम चिट्टा, 19 ग्राम चरस और 75,000 रुपए की नकदी बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। शिमला पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।