Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeराज्य-शहरशिमला में नाई ने युवक का गला काटा: तेजधार हथियार से...

शिमला में नाई ने युवक का गला काटा: तेजधार हथियार से किया हमला, IGMC में चल रहा उपचार, हालात नाजुक, आरोपी फरार – Shimla News


शिमला के आईजीएमसी में उपचाराधीन अक्षय

शिमला में एक नाई ने मंगलवार शाम के वक्त एक युवक के गले पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल अक्षय का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

.

सूचना के अनुसार, शिमला के कैंथू क्षेत्र में अक्षय अपने दोस्त से मिलने ताराहाल गया था। इस दौरान नाई अमन के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और अमन ने अक्षय पर तेजदार हथियार से हमला कर दिया।

आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन अक्षय

स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया

पीड़ित युवक की मां बिमला ने बताया कि कुछ देर बाद परिवार को सूचना मिली कि उनके बेटे की हालत गंभीर है। ऐसे में वह आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि बेटे का गला बुरी तरह से लहूलुहान था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे एम्बुलेंस में IGMC पहुंचाया गया।

आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए: बिमला

डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन की आवश्यकता बताई, जिसके लिए परिजनों को उधार पैसे लेने पड़े। बिमला ने बताया कि डॉक्टर ने अचानक ऑपरेशन करने को कहा।उन्होंने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करके घर चलाते हैं और इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। उनके पास कोई ऐसा हेल्थ कार्ड भी नहीं है जिससे मुफ्त इलाज हो सके।इसलिए जैसे तैसे करके पैसे इक्ट्‌ठे किए। उन्होंने हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

शिमला के आईजीएमसी में उपचाराधीन अक्षय

शिमला के आईजीएमसी में उपचाराधीन अक्षय

बालूगंज थाना में मामला दर्ज

पुलिस के अनुसार, IGMC से एमएलसी रिपोर्ट प्राप्त की है, जिसमें तेजधार हथियार से हमला और गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। मामला पुलिस स्टेशन बालूगंज शिमला में दर्ज कर लिया गया है। एएसआई राकेश कुमार जांच कर रहे हैं। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular