Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeराज्य-शहरशिमला में पकड़े गए दो नशा तस्कर: पुलिस ने जब्त किया...

शिमला में पकड़े गए दो नशा तस्कर: पुलिस ने जब्त किया 5.538 किलो चरस, उत्तराखंड के रहने वाले हैं आरोपी – Shimla News



हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में पुलिस की अवैध नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। गुरुवार को इस कड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के दो तस्क

.

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई रणनीति पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को शिमला पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम गोसांगो पुल के पास जिंजेड़ी कैंची के समीप गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि अधेड़ उम्र के दो लोग हैं जिनके पास भारी मात्रा में चरस है। इस सूचना के आधार पुलिस ने तस्करों को दबोचने के लिए एक रणनीति तैयार की और कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने दो लोगों से पूछताछ की, जिनके पास से साढ़े पांच किलो चरस बरामद हुई है।

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के रहने वाले हैं आरोपी चरस के साथ गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान सोहन दास, उम्र 57 साल गाँव अडबडी डाकघर दूनी, तहसील मुरी जिला उत्तरकाशी व राजमोहन उम्र 34 साल निवासी सेवा, डाकघर मसरी तहसील मुरी जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड के रूप में हुई है।

एक महीने में पकड़े गए 3 गैंग के तस्कर शिमला एसपी संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है। एक महीने के भीतर तीन नशा तस्कर गैंग को पकड़ा गया है। SP शिमला ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular