Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeराज्य-शहरशिमला में मकान जलकर राख: कड़ाके की सर्दी में बेघर हुआ...

शिमला में मकान जलकर राख: कड़ाके की सर्दी में बेघर हुआ परिवार; 3 कमरें, 3 गौशालाएं जली, प्रशासन ने 10 हजार की ​​​​​​​फौरी सहायता दी – Shimla News



चौपाल के कुपवी में बीती शाम को मकान में लगी आग

शिमला जिला के चौपाल कुपवी की ग्राम पंचायत धनत के पोशडाह गांव में सोमवार शाम को एक रिहायशी मकान में आग लग गई। इससे मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया और पूरा परिवार घर से बेघर हो गया है। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा रहा है।

.

सूचना के अनुसार, पोशडाह में गांव में फुलदास के घर में अचानक आग भड़क गई। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया। इस घटना में 3 कमरे, 3 गौशालाएं और एक स्टोर जल गया।

इस मकान में फुलदास व उनके 2 बेटे, बहू व पोते-पोती रहते थे। ऐसे में मकान जलने के बाद कड़ाके की सर्दी में परिवार से आशियाना छिन गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। हालांकि प्रसासन ने पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार रुपए की राशि जरूर दी है।

कमरे के अंदर लगी आग

बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक कमरे से आग की लपटे फैली। देखते हुए देखने आग ने पूरा मकान चपेट में ले लिया। इससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। परिवार को सामान भी बाहर निकालने का मौका नहीं मिला।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular