Sunday, April 6, 2025
Sunday, April 6, 2025
Homeराज्य-शहरशिमला में युवक का सेक्सटॉर्शन: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी,...

शिमला में युवक का सेक्सटॉर्शन: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, 11 लाख रुपए हड़पे, लगातार दी जा रही धमकी – Shimla News


शिमला में सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने युवक को उसकी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उससे 11 लाख से ज्यादा रुपए ऐंठ दिए है। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना ढली में दी शिकायत में अयान ठाकुर ने बताया कि अभिषेक तिवारी नाम का व्यक्ति पिछले कुछ हफ्तों से उन्हें उसकी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है और उस पर पैसे देने का दवाब बना रहा है।

पुलिस स्टेशन ढली

बढ़ता गया आरोपी का लालच

युवक ने बताया कि आरोपित युवक अभिषेक की धमकियों के चलते अयान ने चेक नंबर 738448 से 3 लाख रुपए ट्रांसफर किए है। इसके बाद वह उससे और पैसों के लिए दबाव बनाता रहा और बार उससे धमकी देकर उससे पैसे मांगता रहा। पीड़ित ने बताया कि इसके अलावा उसने यूपीआई के जरिए भी रुपए भेजे हैं, लेकिन आरोपी का लालच बढ़ता गया और धमकियों का सिलसिला जारी रहा।

इसके बाद फिर अयान ने एसबीआई बैंक संजौली की शाखा में आरोपी अभिषेक के खाते में 8 लाख रुपए और जमा कर दिए। परंतु वह फिर भी धमकियां देता रहा। जिसके बाद पीड़ित युवक के पास पुलिस में शिकायत के अलावा कोई रास्ता नहीं रहा और उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी है।

पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मामला धारा 318(4) बीएनएस के तहत दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular