Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeराज्य-शहरशिमला में सफेद ढांक से बहा मलबा: NH-5 पर लगा लंबा...

शिमला में सफेद ढांक से बहा मलबा: NH-5 पर लगा लंबा जाम, एक वाहन को नुकसान, आधे घंटे बाद यातायात बहाल – Rampur (Shimla) News


रामपुर में हाईवे पर कार पर गिरा मलबा।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर शहर में सफेद ढांक से पानी के साथ मलबा बहकर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर आ गया। इससे रोड पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जाम की वजह से सरकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चे और अस्पताल जाने वाले मरीज परेशान हुए। स्थानीय लोगों के

.

हादसे में क्षतिग्रस्त कार।

ऊपर बने कई मकान खतरे में

वहीं इस स्थान के ऊपर बने कई मकान भी खतरे में हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घरों का सीवेज पानी है। जल शक्ति विभाग ने कुछ महीने पहले नया सेफ्टी टैंक बनवाया था। इसके बावजूद पानी का रिसाव जारी है। यह विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।

कार के अंदर पड़ा मलबा।

कार के अंदर पड़ा मलबा।

रॉक बोल्टिंग के लिए टेंडर निकाले

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सफेद ढांक, कन्या स्कूल और खोपड़ी मंदिर के पास की पहाड़ी में रॉक बोल्टिंग के लिए टेंडर निकाले हैं। सर्वे का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों की मांग है कि एनएच प्राधिकरण जल्द से जल्द रॉक बोल्टिंग का काम शुरू करे। इससे समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा और लोगों को राहत मिलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular