हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक CRPF कॉन्स्टेबल की पत्नी द्वारा आईपीएस अधिकारी की पत्नी से 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आईपीएस अधिकारी की पीड़ित पत्नी अंजू ओझा ने शिमला के छोटा शिमला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अंजू ओझा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके पति संजीव रंजन ओझा 2020 से 2022 तक गुवाहाटी, असम में तैनात थे। उस दौरान CRPF ग्रुप सेंटर गुवाहाटी में कॉन्स्टेबल कुक इमरान की पत्नी सलमा खातून ने उनसे 10 लाख रुपए उधार लिए।
सलमा ने उन्हें पैसे जल्द लौटाने का वादा किया और चेक भी दिया। लेकिन जब काफी समय तक उन्होंने पैसे नहीं लौटाए तो अंजू ओझा ने उनसे पैसे वापस मांगे, तो सलमा ने लौटाने से मना कर दिया और बैंक में जमा किया गया चेक भी बाउंस हो गया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामले जांच की जा रही है।।