Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeराज्य-शहरशिमला से रामपुर तक बनेगा फोरलेन: मंत्री विक्रमादित्य बोले- CM ने...

शिमला से रामपुर तक बनेगा फोरलेन: मंत्री विक्रमादित्य बोले- CM ने केंद्र को लिखा पत्र; ज्यादा टनल बनाने का आग्रह – Shimla News


हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे को फोरलेन बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने इसे फोरलेन बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से फोरलेन बनाने के लिए केंद्र को पत्र लिखा

.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, अब नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को इसे लेकर निर्णय लेना है। उन्होंने कहा, केंद्र से दो चरणों में फोरलेन बनाने का आग्रह किया गया है। पहले चरण में ढली से नारकंडा और दूसरे चरण में नारकंडा से रामपुर तक बनाने को बोला गया है।

शिमला-रामपुर एनएच पर ज्यादा से ज्यादा टनल बनाने का किया गया आग्रह

NHAI से ज्यादा टनल बनाने का आग्रह किया

विक्रमादित्य ने कहा, केंद्र से आग्रह किया गया कि जहां संभव हो, वहां ज्यादा से ज्यादा टनल बनाई जाए, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो। उन्होंने कहा, किरतपुर-मनाली फोरलेन में पहाड़ों की भारी कटिंग के कारण पर्यावरण को नुकसान का दंश हिमाचल पहले ही झेल चुका है। इसे देखते हुए पहाड़ों की कम कटिंग का आग्रह किया गया है।

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं यह फोरलेन

यह फोरलेन सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इसी सड़क से होते हुए हिमाचल के किन्नौर जिला में इंडो-चाइना बार्डर पर तैनात आईटीबीपी जवान आवाजाही करते हैं। इससे इस सड़क का महत्व ओर बढ़ जाता है।

इसी वजह से एनएचएआई कालका से शिमला के ढली तक फोरलेन बना रहा है। इसके पहले चार चरणों का काम अंतिम चरण में है। अब व आखिरी चरण में कैथलीघाट से ढली तक फोरलेन का काम चल रहा है। ढली से रामपुर-किन्नौर तक अभी टू-लेन सड़क है। एनएचएआई हिमाचल के प्रस्ताव को यदि स्वीकार करता है तो भविष्य में फोरलेन रामपुर तक बनाया जा सकता है।

वीआईपी कल्चर खत्म करने को गेस्ट हाउस की ऑनलाइन बुकिंग: मंत्री

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, प्रदेश में पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में 2000 से ज्यादा कमरे है। इनमें ज्यादातर वीआईपी लोग ठहरते है। उन्होंने वीआईपी कल्चर खत्म करने और आम लोगों के लिए रेस्ट हाउस मुहैया करने के मकसद से ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है। इसके तहत फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व के आधार पर कमरे उपलब्ध होंगे। आम जनता भी ऑनलाइन बुकिंग करके पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में ठहराव कर पाएगी।

PMGSY-4 में हिमाचल को जल्द मिलेगी 1400KM सड़कें: सिंह

विक्रमादित्य ने कहा, इस साल के अंत तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 (पीएमजीएसवाई-3) सभी काम अक्टूबर-नवंबर तक पूरे कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, हिमाचल को जल्द PMGSY-4 के तहत 1400 किलोमीटर सड़कों की स्वीकृति मिलने जा रही है। यह सड़कें 1560 गांव को जोड़ेंगी। केंद्र ने इन से कुछ गांव को बनने वाली सड़कों पर आपत्ति लगाई थी, इसे पूरा किया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular