शिवपुरी जिले के काजीखेड़ी गांव में सोमवार को बिजली की एलटी लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से किसान वीरेंद्र जाटव के खेत में रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी फसल जलकर राख हो गई।
.
किसान ने बताया कि घटना में उसके चार बीघा खेत से काटी गई लगभग 45 क्विंटल गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। आग ने पास में बनी झोपड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। झोपड़ी में रखे सिंचाई के पाइप और अन्य सामान भी जलकर खाक हो गए।
हालांकि, किसान के परिवार की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। उन्होंने तुरंत झोपड़ी में बंधी दो भैंसों को बाहर निकाल लिया। फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।