शिवपुरी के टेकरी बाजार में बुधवार शाम को बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई, जिससे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस चौकी के पास स्थित ट्रांसफॉर्मर में तेज स्पार्किंग से आग की लपटें उठीं।
.
डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट के पास चाय और चूड़ी की दुकानें होने के कारण दुकानदारों में घबराहट फैल गई। दुकानदारों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचित कर दिया। विभाग ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कर दी। बाजार की संकरी गलियों के बावजूद स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया।
एक घंटे तक बाधित रही बिजली आपूर्ति
क्षेत्र में करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत की। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
टेकरी बाजार में यह पहली घटना नहीं है। यहां कई बिजली ट्रांसफॉर्मरों के नीचे अस्थाई दुकानें लगती हैं। इससे आग का खतरा बना रहता है। स्थानीय व्यापारियों ने बिजली विभाग और नगर पालिका को कई बार शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।