Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
Homeराज्य-शहरशिवपुरी में चक्काजाम करने वालों पर होगी कार्रवाई: वीडियोग्राफी कर FIR...

शिवपुरी में चक्काजाम करने वालों पर होगी कार्रवाई: वीडियोग्राफी कर FIR की जाएगी, लाइसेंसधारी शामिल हुए तो बंदूक का लाइसेंस होगा रद्द – Shivpuri News



चक्काजाम करने पर होगी कार्रवाई।

शिवपुरी पुलिस ने सड़क जाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। एडिशनल एसपी संजीव मुले ने वीडियो जारी कर चेतावनी दी है कि किसी भी घटना के बाद सड़क जाम करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

.

उन्होंने वीडियो में कहा कि पिछले कुछ महीनों में जिले में हुई दुर्घटनाओं और अन्य घटनाओं के बाद सड़कें जाम करने की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और इमरजेंसी हालत में मरीजों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है। एडिशनल एसपी ने बताया कि अक्सर पुलिस घटना पर तुरंत कार्रवाई कर रही होती है, फिर भी लोग सड़कें जाम कर देते हैं।

चक्काजाम करने पर होगी एफआईआर

पुलिस अब चक्काजाम की घटनाओं की वीडियोग्राफी करेगी और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। विशेष रूप से अगर कोई बंदूक लाइसेंसधारी चक्काजाम में शामिल पाया जाता है, तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। हाल ही में कोलारस हाईवे पर एक शव मिलने के बाद हुए चक्काजाम में 6 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह बामौरकला में एक झगड़े के बाद चक्काजाम करवाने वाले जिला पंचायत सदस्य और उनके 25 अज्ञात साथियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular