शिवपुरी के झांसी तिराहा क्षेत्र में स्थित वर्मा कॉलोनी में शुक्रवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ। यहां अचानक आग लग गई। आग की चपेट में तीन दुकानें आ गईं।
.
कमल खटीक का गेराज, मामू पेंटर की वर्कशॉप और एक फल विक्रेता की दुकान में आग लगी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया।
दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग की सूझबूझ से आसपास की अन्य दुकानों को नुकसान होने से बचा लिया गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
इस हादसे में तीनों व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।