शिवपुरी के मगरौनी चौकी क्षेत्र के डिगवासा गांव में रविवार देर रात एक जंगली जानवर के हमले में 47 भेड़ों की मौत हो गई। जबकि 7 अन्य भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना रविवार रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।
.
कच्चे कमरे में था भेड़ों का ठिकाना
पीड़ित प्रहलाद बघेल ने बताया कि उन्होंने अपनी करीब 60 भेड़ों को घर के पीछे बने कच्चे कमरे में बंद कर रखा था। रात को पूरा परिवार घर में सो रहा था। सुबह जब वे उठे, तो देखा कि कमरे के भीतर भेड़ें खून से लथपथ पड़ी थीं, जिनमें से कई मृत थीं और कुछ गंभीर रूप से घायल।
फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही फॉरेस्ट विभाग की टीम, पशु चिकित्सक और पटवारी मौके पर पहुंचे। घायल भेड़ों का उपचार तत्काल शुरू किया गया और दोपहर तक 47 भेड़ों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी। कुछ मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया, और डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं, जिससे हमलावर जानवर की पहचान हो सके।
ग्रामीणों और पीड़ित प्रहलाद बघेल के अनुसार, हमला किसी तेंदुए या बड़े शिकारी जानवर द्वारा किया गया प्रतीत होता है, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस हमले से प्रहलाद को करीब 5 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।
डीएफओ ने किया मौके का निरीक्षण
डीएफओ सुधांशु यादव स्वयं सोमवार को डिगवासा गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया फिलहाल हमलावर जानवर की प्रजाति स्पष्ट नहीं है। डीएनए जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हम सटीक जानकारी जुटा रहे हैं। पीड़ित को वन विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।