Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeदेशशिवसेना विधायक और पुलिस को हाई कोर्ट का नोटिस: कुणाल की...

शिवसेना विधायक और पुलिस को हाई कोर्ट का नोटिस: कुणाल की याचिका पर सुनवाई 16 अप्रैल को; कॉमेडियन का दावा- बिग बॉस का ऑफर मिला


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को मुंबई पुलिस और शिवसेना विधायक मुरजी पटेल को नोटिस जारी किया। याचिका में कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई अपनी अपमानजनक टिप्पणी के मामले में दर्ज FIR को चुनौती दी।

कामरा की याचिका पर अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी। इसकी जानकारी जस्टिस सारंग कोटवाल और एसएम मोडक की एक डिवीजन बेंच ने दी। हालांकि, कुणाल कामरा को पुलिस अब तक तीन समन भेज चुकी है, लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के बाद खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके अलावा नासिक और जलगांव में भी कॉमेडियन के खिलाफ दर्ज तीन FIR को भी खार पुलिस स्टेशन में रजिस्टर कर दिया गया है।

बता दें, कामरा ने 5 अप्रैल को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें दावा किया गया है कि उनके खिलाफ दर्ज FIR संविधान से उन्हें मिले मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है।

कामरा ने बिग बॉस से ऑफर आने का दावा किया

कुणाल कामरा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर बताया कि सलमान खान के शो बिग बॉस के आगामी सीजन के लिए उन्हें ऑफर दिया गया। कॉमेडियन का कहना है कि कास्टिंग डायरेक्टर ने रियलिटी टीवी शो का हिस्सा बनने के लिए उन्हें ऑफर भेजा था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया और कहा कि वह बिग बॉस में जाने की जगह मेंटल हॉस्पिटल में जाना पसंद करेंगे।

इंस्टाग्राम पर कास्टिंग डायरेक्टर के साथ चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया

कुणाल कामरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कास्टिंग डायरेक्टर के साथ अपनी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। कास्टिंग डायरेक्टर ने लिखा था, ‘मैं बिग बॉस के अपकमिंग सीजन की कास्टिंग संभाल रहा हूं और आपका नाम एक ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आया है जो उन्हें इंट्रस्टिंग लग रहा है। मुझे पता है कि यह शायद आपके रडार पर नहीं था, लेकिन ईमानदारी से, यह आपकी असली वाइब दिखाने और बड़े पैमाने पर ऑडियंस का दिल जीतने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। आप क्या सोचते हैं? क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए?’

इस मैसेज का जवाब देते हुए कुणाल ने लिखा, ‘मैं किसी मेंटल हॉस्पिटल में जाना ज्यादा पसंद करूंगा।’ कुणाल कामरा ने अपनी शेयर की हुई स्टोरी में यह नहीं बताया है कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी के लिए ऑफर आया है या बिग बॉस 19 के लिए।

बता दें, कुणाल कामरा शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाई गई अपनी पैरोडी के कारण चर्चा में हैं। मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन को तीन समन भेजे हैं लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।

———————————————

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत:17 अप्रैल तक बढ़ाई अंतरिम सुरक्षा, FIR रद्द करने की याचिका पर कल होगी सुनवाई

महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को बड़ी राहत दी। कोर्ट ने मुंबई पुलिस की FIR में कामरा को दी गई अंतरिम सुरक्षा को 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया है, जो आज समाप्त होने वाली थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular