Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeराशिफलशुक्रवार को जन्मे लोग होते हैं बेहद भावुक और रोमांटिक, प्रेम में...

शुक्रवार को जन्मे लोग होते हैं बेहद भावुक और रोमांटिक, प्रेम में अक्सर मिलता है धोखा! जानें इनके बारे में सब कुछ


Friday Born Personality: शुक्रवार को जन्मे लोगों पर शुक्र ग्रह का प्रभाव माना जाता है. शुक्र ग्रह प्रेम, सुंदरता और सामंजस्य से जुड़ा होता है. इसी कारण ऐसे लोग बहुत ही आकर्षक, विनम्र और मिलनसार स्वभाव के होते हैं. ये लोग स्वभाव से शांतिप्रिय होते हैं और अपने रिश्तों में तालमेल बनाए रखने की कोशिश करते हैं. शुक्रवार को जन्मे व्यक्ति की आंखें बड़ी और चमकदार होती हैं और चेहरे पर ऐसी मधुर मुस्कान होती है कि कोई भी विपरीत लिंग का व्यक्ति इनसे आकर्षित हो जाता है. शुक्रवार को जन्मे लोगों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित.

फैशन और स्टाइल में आगे
इन्हें सफेद रंग विशेष रूप से प्रिय होता है. अच्छे कपड़े, घड़ी, मोबाइल, गहनों के शौकीन होते हैं. इनका स्टाइल सेंस काफी अच्छा होता है. भले ही गरीब परिवार से हों, लेकिन शौक पूरे करने में कोई कसर नहीं छोड़ते और ये उन्हें पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं.

न्यायप्रिय और संतुलित निर्णयकर्ता
समाज में ये निष्पक्ष फैसले देने के लिए पहचाने जाते हैं. कोई भी विवाद हो, ये बिना पक्षपात के निर्णय देने की क्षमता रखते हैं. व्यवहार में सौम्य, लेकिन जरूरत पड़ने पर बात साफ और कड़क तरीके से रखते हैं.

ये भी पढ़ें- Sarso Ke Tel Ka Upay: सरसों के तेल से कर लें ये उपाय, जीवन से दूर हो जाएंगी सारी बाधाएं, कामयाबी चूमेगी कदम!

परिवार से जुड़ा संतुलित रिश्ता
परिवार से इन्हें मिला-जुला प्यार और सम्मान मिलता है. माता-पिता से जुड़ाव रहता है, लेकिन हर समय परिवार का विशेष सहयोग इन्हें नहीं मिल पाता. फिर भी ये परिवार के प्रति कर्तव्यों को निभाते हैं.

भावुक हृदय 
क्रोध इनका स्वभाविक हिस्सा नहीं है. गुस्सा आता जरूर है लेकिन थोड़े समय में शांत भी हो जाते हैं. यहां तक कि शत्रु को भी माफ कर देते हैं. भावनाओं से जल्दी जुड़ते हैं और लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं.

प्रेम में अक्सर धोखा
इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है प्रेम. ये एक नहीं, कई प्रेम संबंधों में उलझ सकते हैं. और कई बार इन्हें प्रेम में धोखा भी मिलता है. इसका असर इनके भावनात्मक जीवन पर गहरा पड़ता है.

योजना बनाते हैं, लेकिन पूरी नहीं कर पाते
प्लानिंग में माहिर होते हैं. पढ़ाई से लेकर करियर तक सबका रोडमैप तैयार रखते हैं, लेकिन समय पर उसे क्रियान्वित करना इनकी कमजोरी है. कामों को टालना और भूल जाना इनकी आदत होती है.

भगवान में गहरी आस्था
इनका हृदय बहुत कोमल होता है. भूखे, गरीब और ज़रूरतमंद को देखकर ये खुद का भोजन तक दे सकते हैं. धर्म और भक्ति के प्रति झुकाव रहता है.

करियर
राजनीति, वकालत, अध्यापन और इंजीनियरिंग, पेंटिंग, संगीत, एक्टिंग जैसे क्षेत्रों में ये लोग शानदार प्रदर्शन करते हैं. काम के मामले में ये लोग मेहनती और महत्वाकांक्षी होते हैं. रचनात्मकता और हुनर से अपने लक्ष्य तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. ये अच्छे लीडर बन सकते हैं और दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता रखते हैं.

ये भी पढ़ें- Numerology: दिल की बात किसी से आसानी से शेयर नहीं करतीं इस मूलांक की लड़कियां, पिता से मिलता है विशेष स्नेह!

लक्ष्मी जी का विशेष आशीर्वाद
शुक्रवार माता लक्ष्मी का दिन है. इन लोगों को लक्ष्मी की आराधना अवश्य करनी चाहिए. इससे जीवन में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहती है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular