- Hindi News
- Business
- Dalal Street Week Ahead, US Tariffs & Jobs Data, Auto Sales, FII Flow Among Key Factors To Watch
मुंबई25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा, ऑटोमोबाइल सेल्स, US टैरिफ अपडेट, US जॉब्स डेटा, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, FII-DII फ्लो और अपकमिंग IPO पर बाजार की नजर रहेगी।
ऐसे फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते में बाजार की चाल तय होगी…
डोमेस्टिक इकोनॉमिक डेटा
डोमेस्टिक लेवल पर मार्केट पार्टिसिपेंट्स 2 अप्रैल को HSBC मैन्युफैक्चरिंग डेटा और 4 अप्रैल को सर्विस PMI के फाइनल नंबर्स पर नजर रखेंगे। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, मार्च में मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़कर 57.6 हो गया, यह फरवरी में 56.3 था। सर्विस PMI घटकर 57.7 हो गया, जो फरवरी में 59 था।
इसके अलावा वित्त वर्ष 2025 के आखिरी सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े 4 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। 21 मार्च को खत्म हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 658.8 अरब डॉलर हो गया।
ऑटोमोबाइल सेल्स
आने वाले सप्ताह में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने मार्च के सेल्स डेटा जारी करेंगी। एनालिस्ट्स के अनुसार, सेल्स सभी सेक्टरों कमजोर रहने की उम्मीद है। मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, मार्च में कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में रिटेल सेल्स में सालाना आधार पर 7-9%, पैसेंजर व्हीकल सेगेमेंट में 12-14%, टू-व्हीलर सेगमेंट में 11-13% की गिरावट आने का अनुमान है।
US टैरिफ अपडेट
ग्लोबल लेवल पर सभी निवेशकों की नजरें 2 अप्रैल पर होंगी। इस दिन अमेरिका की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने वाला है। यह टैरिफ अमेरिका में उन देशों के सामानों पर लगेगा, जो अमेरिका के सामानों पर टैरिफ लगाते हैं। साथ ही ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ भी 2 अप्रैल से प्रभावी होगा।
इसके अलावा 2 अप्रैल को ही अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर कोई नया ऐलान कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर टैरिफ आक्रामक हुए तो ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ सकती है। इससे ग्लोबल डेवलपमेंट को नुकसान हो सकता है। वहीं अमेरिकी अर्थवस्था में भी मंदी आ सकती है।
US जॉब्स डेटा
अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों पर भी नए सप्ताह में बाजार की नजर रहेगी। इनमें फरवरी के लिए जॉब ओपनिंग, क्विट्स का JOLTs का डेटा, मार्च के लिए बेरोजगारी दर और नॉन-फार्म पेरोल डेटा शामिल है। ब्याज दर पर फैसला लेते वक्त अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व नौकरियों के डेटा पर भी ध्यान देता है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि मार्च में बेरोजगारी दर में फरवरी के मुकाबले कुछ बढ़ोतरी होगी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल अगले सप्ताह 4 अप्रैल को अपनी स्पीच देंगे। मार्केट पार्टिसिपेंट्स इसमें फेड की अगली पॉलिसी मीटिंग में ब्याज दरों पर रुख को लेकर कुछ संकेतों की तलाश करेंगे।

4 अप्रैल को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच होगी।
ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा
अगले सप्ताह अमेरिका, चीन, जापान आदि सहित कई देशों की ओर से मार्च के लिए मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI के फाइनल आंकड़े भी जारी किए जाएंगे।
FII-DII फ्लो
फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) की एक्टिविटीज पर भी बाजार की नजर रहेगी। FII लगातार दूसरे सप्ताह नेट बायर बने रहे। इससे मार्केट सेंटिमेंट्स को मजबूती मिली। 28 मार्च को समाप्त सप्ताह में उनकी खरीद 17,426 करोड़ रुपए की रही। इसके चलते FII मार्च में कैश सेगमेंट में 2,000 करोड़ रुपए के नेट बायर बन गए।
इस बीच डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने पिछले हफ्ते मुनाफावसूली के बावजूद 6,797 करोड़ रुपए के शेयर खरीदकर बाजार के लिए अपना सपोर्ट बरकरार रखा। DII ने मार्च में 37,586 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO)
इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई भी नया IPO ओपन नहीं होने वाला है। हालांकि, SME सेगमेंट में पहले से ओपन 3 IPO में पैसा लगाने का मौका है। इनमें से रेटैगियो इंडस्ट्रीज का IPO 2 अप्रैल को बंद होगा। वहीं स्पिनारू कमर्शियल और इन्फोनेटिव सॉल्यूशंस का IPO 3 अप्रैल को क्लोज होगा।
नए सप्ताह में 1 अप्रैल को डेस्को इंफ्राटेक के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे। इसके बाद 2 अप्रैल को श्री अहिंसा नेचुरल्स और ATC एनर्जीज के IPO की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। 3 अप्रैल को आइडेंटिक्सवेब के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे।
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 0.14% गिरा
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 109 अंक यानी 0.14% गिरा है। निफ्टी में बीते सप्ताह 21 (0.09%) अंक की तेजी रही थी। वहीं बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (28 मार्च) को सेंसेक्स करीब 198 अंक गिरकर 77,414 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में करीब 72 अंकों की गिरावट रही, ये 23,519 पर बंद हुआ था।
