Tuesday, May 6, 2025
Tuesday, May 6, 2025
Homeबिहारशॉर्ट-सर्किट से इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग: 70 लाख से अधिक...

शॉर्ट-सर्किट से इलेक्ट्रिक गोदाम में लगी आग: 70 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका, फायर ब्रिगेड की 3 टीम ने पाया काबू – Sasaram News


सासाराम में खिलनगंज मोहल्ले स्थित एक इलेक्ट्रिक गोदाम में गुरुवार की सुबह आग लग गई। इस हादसे में गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

.

70 लाख रुपए का हुआ नुकसान

गोदाम मालिक अभिषेक गुप्ता ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। गोदाम में प्लास्टिक के बने उत्पाद रखे थे। इस हादसे में लगभग 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। तीन मंजिला इमारत को भी काफी नुकसान पहुंचा है। बताया कि यह गोदाम नगर के पूर्व वार्ड पार्षद रामकृपाल सिंह के मकान में संचालित हो रहा था। गुरुवार की सुबह अचानक गोदाम से आग की लपटें निकलीं। आसपास के लोगों ने छतों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।

सीढ़ी पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास करते कर्मी।

तीन टीम ने पाया काबू

अग्निशमन विभाग के अधिकारी नवल सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों के अनुसार अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular