मधुबनी के रहिका थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर बीएम कॉलेज के पास एक कबाड़ खाने के गोदाम में आग लग गई। इसमें लाखों रुपए के सामान जल कर राख हो गए। आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं गोदाम में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई।
.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रहिका थाना को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने अग्निशमन को जानकारी दी। हालांकि जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग फैल चुकी थी।करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं सीओ ने बताया कि गोदाम के मालिक ने अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।