गोड्डा जिला अंतर्गत महागामा थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर स्थित बीती रात चार दुकानों में आग लग गई। आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई।
.
इधर, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि यह घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है। एक बार लाइट कटने के बाद जब दुबारा आई तो शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
वहीं, लोगों को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। तकरीबन एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। आग की लपट काफी तेज होने के कारण पूरी दुकान जलकर राख हो गई। इधर, पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।