बुरहानपुर में तेलंगाना पुलिस की कस्टडी से भागे चोरी के आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस टीम रविवार को भी आरोपी की तलाश में जुटी रही। टीम ने असीरगढ़, दहीनाला और हसनपुरा क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया।
.
शौचालय की खिड़की के कूदकर भागा
घटना 14 मार्च की सुबह करीब 7:30 बजे की है। तेलंगाना पुलिस राजस्थान से तीन आरोपियों को रिमांड पर लेकर जा रही थी। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर झिरी स्थित एक पेट्रोल पंप पर आरोपी नरेंद्र सिंह को शौच के लिए ले जाया गया था। वहां शौचालय की खिड़की की स्लाइड हटाकर वह हथकड़ी समेत फरार हो गया था।
तब 14 मार्च की शाम तेलंगाना पुलिस की शिकायत पर निंबोला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। 3 दिन से स्थानीय पुलिस और तेलंगाना पुलिस की टीम लगातार तलाश में जुटी हुई है। रविवार रात तक भी आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।