Thursday, March 20, 2025
Thursday, March 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशौहर नामर्द है, इलाज के लिए मांगता है रुपए: अलीगढ़ में...

शौहर नामर्द है, इलाज के लिए मांगता है रुपए: अलीगढ़ में पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा, बोली रुपए नहीं दिए तो घर से निकाला बाहर – Aligarh News



पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दहेज के लिए महिला से मारपीट करने और उसे घर से निकालने का मामला सामने आया है। जमालपुर इलाके में रहने वाली एक पीड़िता ने थाने में अपने शौहर और ससुराल के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

.

पीड़िता ने बताया कि उसका शौहर नामर्द है और निकाह के पहले से ही उसका इलाज चल रहा था। शादी के बाद वह उस पर अपने मायके से रुपए लाने के लिए दबाव बनाने लगा। जब उसने मना किया तो आरोपियों ने मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दो साल पहले दिल्ली में हुआ था निकाह

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह दिल्ली के बदरपुर गौतमपुरी निवासी शाहरुख से 20 फरवरी 2023 को हुआ था। निकाह के समय उसकी मां से 12 लाख रुपए खर्च किए थे। उसके पिता नहीं है और उसकी मां ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज दिया था।

शादी के बाद उसे पता चला कि उसका शौहर नामर्द है। जब उसे इस बात का पता चला तो शाहरुख ने बताया कि उसका इलाज चल रहा है और वह जल्दी ठीक हो जाएगा। लेकिन वह ठीक नहीं हुआ और दोनों के बीच कहासुनी हुई। तब शाहरुख अपनी पत्नी पर दबाव बनाने लगा कि वह अपने मायके से उसके इलाज के लिए रुपए लाए।

10 महीने तक कराया इलाज

पीड़िता ने बताया कि निकाह के बाद उसकी मां ने 10 महीने तक शाहरुख का इलाज कराया, लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ। फिर शाहरुख बाइक और इलाज के लिए रुपए की मांग लगातार करता रहा। जब उसकी मां ने असमर्थता जताई तो आरोपी शौहर और ससुराल के लोग उसके साथ मारपीट करने लगे और उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह दिल्ली से अलीगढ़ आ गई।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सास मज्जो, जेठ नौशाद, जेठानी रुखसान, बहनोई असफाक, नंद नफीशा, बुआ अनीशा, नंदोई शकील के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और दिल्ली जाकर आरोपियों से पूछताछ भी करेगी।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी राजीव परमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular