श्योपुर के बड़ौदा रोड स्थित अजापुरा बंधा पर बुधवार को घोड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 12 गांवों के घुड़सवारों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई।
.
चाल प्रतियोगिता में बिचपुरी निवासी महेश की घोड़ी लक्ष्मी विजेता रही। ददूनी के धारासिंह जाट की घोड़ी दूसरे स्थान पर रही। सोंठवा के रामप्रसाद की घोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
तेज दौड़ में गुवाड़ी गांव की घोड़ी जीती
डाफर चाल यानी तेज दौड़ में गुवाड़ी गांव के लेखराज मीणा की घोड़ी बसंती ने बाजी मारी। डाबरसा के शंकरलाल मीणा की घोड़ी दूसरे और प्रेमपुरा के रामस्वरूप मीणा की घोड़ी तीसरे स्थान पर रही।
नृत्य प्रतियोगिता में हलगांवड़ा की घोड़ी विजेती बनी
घोड़ी नृत्य प्रतियोगिता में हलगांवड़ा के जब्बर मीणा की घोड़ी रानी विजेता रही। बड़ौदा के बल्लू माहौर और दुर्गाशंकर की घोड़ियों ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नृत्य प्रतियोगिता में भी आयोजित की गई।
नकद पुरस्कार दिए गए
मनोज मीणा, लेखराज मीणा और धारासिंह मीणा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए गए। प्रथम स्थान पर 3100 रुपए, द्वितीय स्थान पर 2100 रुपए और तृतीय स्थान पर 1100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और विजेताओं का जोरदार स्वागत किया।
