श्योपुर में निरंकारी मिशन की ओर से बाबा गुरबचन सिंह जी की स्मृति में आज गुरुवार को को मानव एकता दिवस मनाया गया। सुठारा में आयोजित सत्संग में राधेश्याम सिंह ने मानवता और एकता का संदेश दिया।
.
कार्यक्रम में जिले भर से निरंकारी मिशन के सदस्य एकत्रित हुए। माकडोद, हीरापुर, कोटरा, बड़ोदा और श्योपुर से संत महापुरुष पहुंचे। सत्संग में गीत, भजन, कविताएं और प्रवचन हुए।
सत्संग के बाद लंगर प्रसाद का हुआ वितरण
जिला मीडिया अधिकारी हीरालाल बंजारा ने बताया कि कार्यक्रम सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से संपन्न हुआ। यह दिन केवल पुण्य स्मरण का अवसर नहीं, बल्कि मानवता और एकता का प्रतीक है।
कार्यक्रम के दौरान सत्संग के बाद लंगर प्रसाद का वितरण किया गया। निरंकारी मिशन मानवता के मार्ग पर चलते हुए सेवा और समर्पण का काम कर रहा है। यह अभियान सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के करुणा और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है।