श्योपुर में 26 मई को एक स्कॉर्पियो ने मेला देखकर लौट रहे लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक आदिवासी बालिका समेत सहरिया जनजाति के दो लोग घायल हुए। नशे में धुत आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
.
कांग्रेस ने बुधवार शाम को कोतवाली थाने का घेराव कर तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चौहान ने बताया कि आरोपी ठेकेदार मेहगांव भिंड का निवासी है।
कांग्रेस का आरोप है कि प्रशासन ने भाजपा नेताओं के दबाव में आरोपी के खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। आरोपी को थाने में ही मात्र 2 घंटे में जमानत दे दी गई।
कांग्रेस ने आरोपी ठेकेदार पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही घायल बालिका के परिवार को राज्य सरकार से 30 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन में श्योपुर विधायक बाबू जंडेल और विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।