श्योपुर में दिसंबर की शुरुआत में सर्दी ने पकड़ी रफ्तार, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
दिसंबर महीने की शुरुआत से पहले ही श्योपुर में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। श्योपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन के समय धूप निकलने से अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास बना रहता है। इन परिस्थितियों में सर्दी से बचने के लिए ल
.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: 8 डिग्री न्यूनतम तापमान, 26 डिग्री अधिकतम तापमा
बढ़ती सर्दी की वजह से अस्पतालों में सर्दी-जुखाम, बुखार, उल्टी-दस्त और पेट दर्द के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डॉक्टर लगातार लोगों को सर्दी से बचने की सलाह दे रहे हैं। शनिवार को मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि श्योपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
अलाव जलाकर लोग सर्दी से बचने के कर रहे इंतजाम
सर्दी से बचने के लिए डॉ. विपिन चौधरी ने बताए उपाय
इस बढ़ी हुई सर्दी को देखते हुए जिला अस्पताल श्योपुर में पदस्थ डॉ. विपिन चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वे सर्दी से बचने के हर संभव इंतजाम करें, अलाव जलाएं, घरों में रूम हीटर आदि का उपयोग करें, और खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी से बचाएं। यदि तबियत बिगड़े तो तुरंत चिकित्सकों से परामर्श और उपचार कराएं।