Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
Homeमध्य प्रदेशश्योपुर में ABVP कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध: मांगे पूरा नहीं होने...

श्योपुर में ABVP कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध: मांगे पूरा नहीं होने पर लगाया PG कॉलेज के गेट पर ताला – Sheopur News


श्योपुर के पीजी कॉलेज में सुरक्षा गार्ड और अलग से कन्या छात्रावास सहित 9 सूत्रीय मांगे नहीं पूरी होने पर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पीजी कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।

.

छात्रों का आरोप है कि, प्रशासन के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से जुड़ी अहम 9 सूत्रीय मांगों को 15 दिनों में पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया था। महीना भर बीतने के बाद भी उनकी मांगें नहीं मानी गई हैं। इसे लेकर उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों पर वादा खिलाफी करने और छात्रों की समस्याओं की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं।

छात्रों का आरोप है कि युवतियों और महिलाओं के साथ दुनियां भर में तमाम घटनाएं घटित हो रही हैं, इसे लेकर जिला स्तर पर श्योपुर में छात्राओं के लिए अलग से छात्रावास होना चाहिए। जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण छात्राओं के लिए अलग से छात्रावास नहीं है। इस वजह से छात्राओं को जिला मुख्यालय पर रहकर पढ़ाई करने में दिक्कतें होती हैं।

एवीबीपी संगठन के जिला संयोजक आशुतोष मित्तल के नेतृत्व में कॉलेज पहुंचे छात्र नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की मुख्य द्वार पर धरना देकर बैठे यह प्रदर्शन करीब 3 घण्टे चला, एसडीएम ने मांगों को जल्दी पूरा कराने का आश्वासन दिया है।

उनकी मांग है कि सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गार्ड नियुक्त करने, कॉलेज परिसर में बने कन्या छात्रावास को जल्द से जल्द चालू करने, कॉलेज में जनरेटर व्यवस्था को दुरुस्त करने, कराहल बड़ौदा तक कॉलेज की बस चालू करने, कॉलेज समय से न आने वाले प्राध्यापकों पर कार्रवाई, नियमित क्लास, लॉ कॉलेज में प्राध्यापकों की नियुक्ति और सुचारु रूप से संचालन, बड़ौदा महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण और रेगुलर क्लासेज, महाविद्यालय में धूम्रपान निषेध करने की मांग रखी है ।

यहां देखिए तस्वीरें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular