अनुज कौशिक | जालौन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जालौन में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 14 लोग घायल।
जालौन में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के कुकर गांव के पास स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के निकट हुई।
बताया गया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर के रहने वाले चंद्रशेखर के घर नवरात्रि पर जवारे बोए गए थे। चंद्रशेखर अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ जवारे को जालौन कोतवाली क्षेत्र के पर्वतपुर गांव स्थित हुल्का देवी माता मंदिर पर चढ़ाने गए थे।

हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन।
वह सोमवार को ट्रैक्टर-ट्राली में करीब 20 से अधिक श्रद्धालु को लेकर गांव गए थे, जवारे चढ़ाने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से वापस उरई आ रहे थे, जब ट्रैक्टर ट्राली कुकरगांव के पास पहुंची, इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो को देखकर चालक ने संतुलन खो दिया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। एक बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा के साथ, उरई सीओ अर्चना सिंह, उरई कोतवाल अरुण कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना, साथ ही डॉक्टर को सही से इलाज करने की निर्देश दिए।