Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरश्रद्धालु महिला का अद्वितीय नवरात्रि संकल्प: 11 हजार कील लगे तख्ते...

श्रद्धालु महिला का अद्वितीय नवरात्रि संकल्प: 11 हजार कील लगे तख्ते पर 9 दिनों तक रखेंगी व्रत; देखने पहुंच रहे लोग – Sheopur News


नवरात्रि के अवसर पर आस्था और तपस्या का एक अनूठा मामला देखने को मिला है। एक महिला श्रद्धालु लोहे की 11 हजार कील लगे तख्ते पर लेटकर 9 दिनों तक भूखी प्यासी रहकर व्रत रखने का संकल्प लिया है। वह कील लगे तख्ते पर लेट गई है और अपने सीने पर जवारे भी बोए हैं।

.

मामला श्योपुर शहर के कृष्णा पैलेस इलाके के प्रसिद्ध बसईया बाली माता के मंदिर का है जहां राधा मंगल नाम की महिला श्रद्धालु लकड़ी के तख्ते में 11 हजार लोहे की कील लगवाकर उसके ऊपर लेट गई है। उन्होंने संकल्प लिया है कि, वह इसी तरह से 9 दिनों तक नवरात्रि समाप्त होने तक लोहे की कीलों के ऊपर लेटी रहेंगी। वह 9 दिनों तक कुछ खाए पिए बगैर व्रत भी करेंगी। जिन्हें देखने अनेक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular