पवन वर्मा | श्रावस्ती5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रावस्ती में साइबर अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। बुधवार को पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रहास मिश्रा और उनकी टीम ने भिनगा कस्बे के संयुक्त जिला चिकित्सालय में आम जनता को जागरूक किया।
अस्पताल में हुई साइबर सुरक्षा की क्लास कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया गया कि ऑनलाइन ठग किस-किस तरीके से लोगों को निशाना बनाते हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है। साइबर टीम ने सरल शब्दों में समझाया कि सतर्क रहकर साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।
ATM से लेकर सोशल मीडिया तक, हर प्लेटफॉर्म पर सावधानी जरूरी
- एटीएम का प्रयोग सावधानी से करें: किसी अनजान व्यक्ति से मदद न लें और पिन को छिपाकर ही दर्ज करें।
- सोशल मीडिया पर न फंसें झूठे विज्ञापन में: फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले लुभावने ऑफर्स से बचें। कोई भी वस्तु खरीदने से पहले विक्रेता की अच्छे से जांच करें।
- लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें: वॉट्सएप, टेक्स्ट मैसेज या अन्य माध्यमों से आने वाले किसी भी अज्ञात लिंक पर बिना जांचे क्लिक न करें।
हेल्पलाइन और वेबसाइट की भी दी जानकारी टीम ने लोगों को साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करने और www.CyberCrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी। कार्यक्रम में आए लोगों ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे कैंप समय-समय पर होने चाहिए ताकि लोग ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रह सकें।